जिला अधिकारी ने टीईटी परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2022 19:07
- 501

प्रतापगढ
23.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने टीईटी परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जनपद में हो रही को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को सकुशल, शुचिता एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज, एमडीपीजी कालेज, तिलक इण्टर कालेज, अबुल कलाम इण्टर कालेज सहित अन्य कालेजों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि पूरी सजगता के साथ टीईटी की परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न करायें, परीक्षार्थियों की निगरानी निरन्तर करते रहे यदि किसी भी परीक्षार्थी पर शंका हो तो उसकी सघन तलाशी करायें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दास्त नही की जायेगी। जनपद में उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की परीक्षा प्राथमिक स्तर की प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा अपरान्ह 2.30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित की गयी। जनपद में टीईटी की परीक्षा प्रथम पाली में 41 केन्द्रों एवं द्वितीय पाली में 27 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। टीईटी परीक्षा के प्रथम पाली में 41 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 21804 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 19816 परीक्षार्थी उपस्थित हुये तथा 1988 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 27 परीक्षा केन्द्रों पर 14531 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 12962 परीक्षार्थी उपस्थित हुये तथा 1569 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सशस्त्र बलों की सुरक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार के डबल लॉक में जमा करवाया गया।
Comments