अघिया मतदान केंद्र पर मारपीट करने तथा बैलेटबाक्स में पानी डालने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 April, 2021 18:39
- 401

प्रतापगढ
21.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अघिया मतदान केन्द्र पर मारपीट करने तथा बैलेट बाक्स में पानी डालने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 19.04.2021 को दिन में करीब 01ः30 बजे पंचायत चुनाव के दौरान थाना कुण्डा के ग्राम अघिया मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान की बात के विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिला प्रत्याशी व सहयोगियों को मारा-पीटा गया तथा मत पेटिका में पानी डाल दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/21 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 354, 352, 171एफ भादवि, 135ए लो0प्र0अधि0 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
बीती रात्रि दिनांक 20/21.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री राकेश कुमार मह टीम द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम अघिया से उक्त अभियोग से सम्बन्धित कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शीघ्र ही घटना से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. मोबीन खां पुत्र अमीन खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
02. मो0 नदीम खां पुत्र मो0 हनीफ नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
03. लुकमान खां पुत्र बादशाह खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
04. मो0 नदीम खां पुत्र मोबीन खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
05. गुफरान खान पुत्र शमीम खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
06. मो0 शहबाज खां पुत्र मो0 नसीफ खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
07. मो0 हातिम खां पुत्र मो0 हासिम खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक कुण्डा राकेश कुमार मय टीम थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़
Comments