बकुला ही नदी में मिला अधेड़ का शव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 November, 2021 09:35
- 441

प्रतापगढ़
07.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बकुलाही नदी में मिला अधेड़ का शव
प्रतापगढ जनपद के थाना बाघराय अंर्तगत ग्रामसभा देवरी निवासी रामफल गौतम उम्र करीब 60 वर्ष कल दिनांक 6,11,2021की सायं करीब 3.00 बजे जानवर चराने बकुलाही नदी की ओर गया था।देर रात तक परिजन रामफल की वापसी का करते रहे इंतजार,जब देर रात मृतक रामफल घर वापस नहीं आया तो परिजनों द्वारा बाघराय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर पहुंचे हल्का दारोगा दुर्गेश कुमार , सब इंस्पेक्टर हरिमोहन राजपूत हेड कांस्टेबल ,जटाशंकर शुक्ला आरक्षी आलोक रंजन आरक्षी मिथिलेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से रामफल को ढूढने का किया लगातार प्रयास पूरी रात चले सर्च ऑपरेशन के बाद सुबह करीब 7बजे बकुलाही नदी के जल में झाड़ में फंसी दिखी रामफल गौतम सुत किशन गौतम की लाश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।खबर लिखे जाने तक हल्का दरोगा एसआई दुर्गेश कुमार ,हेड कांस्टेबल,जटाशंकर शुक्ला और आरक्षी आलोक रंजन मौके पर रहे मौजूद।
Comments