हल्का लेखपाल की मिली भगत से हुआ चकमार्ग पर अतिक्रमण, आवागमन बाधित

हल्का लेखपाल की मिली भगत से हुआ चकमार्ग पर अतिक्रमण, आवागमन बाधित

प्रतापगढ़


20.05 2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


हल्का लेखपाल की मिली भगत से हुआ चकमार्ग पर अतिक्रमण, आवागमन बाधित



 प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के बिहार विकास खंड के कर्माजीत पट्टी के लेखपाल राम कुमार यादव की मिलीभगत से चकमार्ग संख्या  357 पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।

मामला प्रतापगढ जनपद के  कुंडा तहसील के बिहार ब्लॉक के  कर्माजीत पट्टी के शिवगढ़ गांव का जहां पर दर्जनों बार शिकायत करने के बाद भी चक मार्ग संख्या 357 पर पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है, और चक मार्ग का नाम निशान मिटा दिया गया है, वहीं लेखपाल रामकुमार यादव की मिलीभगत से यादव जाति  को जातिगत राजनीति से पूरा चक मार्ग पर कब्जा करा दिया गया, और बताया गया कि जब तक हम हैं ,तब तक कोई परेशानी नहीं होगी आपको ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है, कि लेखपाल द्वारा 357 चकमार्ग पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे आना जाना हुआ बन्द ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कुंडा से निवेदन किया है कि चकमार्ग को खाली कराने की कृपा करें जिससे हम सब को न्याय मिल सके, और आवगमन बहाल हो सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *