सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं बदहाल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं बदहाल

प्रतापगढ़ 



11.11.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं बदहाल



प्रतापगढ जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज अजगरा बना तो है लेकिन इलाज आज तक नहीं जब डाक्टर ही नहीं आते हैं तो दवाएं विभाग से प्राप्त होती है उसे नष्ट कर दिया जाता है और जला दिया जाता है यही तो है बीमार स्वास्थ्य विभाग का हालइसके जिम्मेदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ अरविंद श्रीवास्तव योगी सरकार में नेताओं पर भारी पड़ गए मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ अरविंद श्रीवास्तवसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज अजगरा मे कभी नहीं खुलता है ताला।स्वास्थ्य सेवाओं के इंतजार में लगभग 25  गांव के मरीज।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इर्द गिर्द दवाई जलाई गई है इसकी पड़ताल कैमरे में तब हुई जब प्रेस की टीम हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द आवासीय परिसर के इर्द-गिर्द जाकर के खंगाली हकीक़त स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल रानीगंज अजगरा ऐतिहासिक स्थल है शासन द्वारा यहां पर अजगरा महोत्सव मनाया जाता है प्रदेश सरकार के कई मंत्री विधायक सांसद यहां पर परिक्रमा लगाते हैं लेकिन जनता की सुख-सुविधा से उनका कोई वास्ता सरोकार नहीं है।यह मामला है विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र का।लोक सभा प्रतापगढ़ भी  लगती है इस जिले में कई मंत्री भी हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इतने लापरवाह हो गए हैं कि उनको थोड़ा सा भी डर नहीं है इसी तरह मांधाता ब्लॉक में पर्वतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है इसके अलावा कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल शो पीस बना हुआ है।आखिर इस भ्रष्टाचार का अंत कब होगा  केंद्र में भाजपा प्रदेश में भाजपा क्या योगी जी की सरकार में ऐसे अधिकारियों पर गिरेगी गाज कि केवल कागजों पर चलती रहेगी सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं।महीने में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को कागजों पर मिलता रहेगा पैसा !

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *