मतदान केंद्र बाबूगंज के मतदान कर्मियों से लूट पाट कर मतपेटी में पानी डालने वाला 01 और अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2021 19:37
- 388

प्रतापगढ
24.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदान केन्द्र बाबूगंज के मतदान कर्मियों से लूटपाट कर/मतपेटी में पानी डालने वाला 01 और अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 19.04.2021 को सायं 18ः30 बजे पंचायत चुनाव के उपरांत थानाक्षेत्र लालगंज के मतदान केन्द्र बाबूगंज के मतदान कर्मियों को वापस जाते समय थानाक्षेत्र लालगंज के ग्राम डीहमेंहदी के पास कुछ अराजक तत्वों द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर रोक लिया गया तथा उनके वाहन पर पथराव करते हुए मारपीट तथा लूटपाट की गयी एवं मत पेटिकाओं में पानी व गोबर डाल दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 212/21 धारा 34, 188, 332, 342, 353, 427, 395, 152, 171जी, 323, 504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक लालगंज श्री रंजीत सिंह भदौरिया मय टीम द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में उक्त अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य अभियुक्तों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-रमेश मिश्रा पुत्र देवतादीन मिश्रा निवासी डीहमेहंदी थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार भदौरिया मय टीम थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments