राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम में शिक्षक बबलू सोनी करेंगे प्रतिभाग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 December, 2021 20:22
- 641

प्रतापगढ
23.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम में शिक्षक बबलू सोनी करेंगे प्रतिभाग
प्रयागराज में राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षक अपने कार्य को प्रस्तुत करेंगे। मिशन शिक्षण संवाद कई वर्षों से बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। समय समय पर राज्य स्तर पर आयोजित कार्यशालाओं के माध्यम से बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया जाता है। इस वर्ष माह दिसम्बर की 24 और 25 दिसम्बर को प्रयागराज की पावन धरा पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में जनपद प्रतापगढ़ से विकासखण्ड बाबागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार के शिक्षक बबलू सोनी को चयनित किया गया है। बताते चलें कि शिक्षक बबलू सोनी जी के द्वारा अपने विद्यालय में सीमित संसाधनों में भी नित नए नए प्रयास करते रहते हैं। आपके प्रयासों से विद्यालय की दशा व दिशा दोनों ही सुधार की ओर अग्रसर हैं।
Comments