अमृत महोत्सव अभियान के क्रम में आयोजित काव्य गोष्ठी में बही राष्ट्र भक्ति की बयार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 December, 2021 23:30
- 424

प्रतापगढ
16.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अमृत महोत्सव अभियान के क्रम में आयोजित काव्य गोष्ठी में बही राष्ट्रभक्ति की बयार
आजादी के 75वें वर्ष के क्रम में समूचे राष्ट्र में चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत अमृत महोत्सव आयोजन समिति प्रतापगढ़ के तत्वावधान में शहर के लीला पैलेस (सेनानी ट्रस्ट भवन) सभागार में आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने राष्ट्रभक्ति के गीतों से राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव प्रदर्शित किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता 'कविकुल' अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय 'सुमन' तथा संचालन सुमधुर गीतकार सत्येंद्र नाथ मिश्र 'मृदुल' ने किया।सर्वप्रथम मां भारती एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन एवं दीप प्रज्वलन के बाद चर्चित रचनाकार सुरेश नारायण दुबे 'ब्योम' की मां सरस्वती बन्दना के साथ शुरू हुई काव्य गोष्ठी में संयोजक सुनील 'प्रभाकर' ने स्वागत करते हुए अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।इस अवसर पर जहां, डॉक्टर संगम लाल त्रिपाठी 'भंवर' ने पढ़ा__
"शान और सम्मान का है ज्ञान वंदे मातरम्
यह हमारे देश की पहचान वंदे मातरम्"
वहीं, सुरेश नारायण दुबे 'ब्योम' ने पढ़ा__
"चित्त बुद्धि मन कुल
विचार में,
अर्जित पोषित संस्कार में,
रोम रोम में हो आनंदम्,
धरा व्योम तक हो आनंदम्"
संचालक सत्येंद्र नाथ मिश्र मृदुल ने __
"तुम्हारी चौकसी से देश का दुश्मन सिहर जाए"
पंक्तियों की रचना पढ़कर राष्ट्र को सजग किया ।
वहीं, सुनील प्रभाकर ने "जीवन ऐसा हो जैसे हो गंगा का पानी।
मातृभूमि के कंकड़ कंकड़ के बनके अभिमानी"।
अध्यक्षता कर रहे परशुराम उपाध्याय 'सुमन' ने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति के साथ जहां__
"आएगा जो सामने जवाब मुंह तोड़ देंगे,
देश का नवीन इतिहास गढ़ जाएंगे।
राष्ट्र की अखंडता व एकता पे आए आंच,
पहले 'सुमन' शूलियों पे चढ़ जाएंगे"
आदि पंक्तियां पढ़ा।
वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रमेश चंद्र त्रिपाठी ने__
"हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत, हे वंदनीय भारत, अभिनंदनीय भारत"
आदि पंक्तियों का गीत पढ़कर पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति में डुबो दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा, राजेश कुमार मिश्र, प्रभा शंकर पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, संतोष शुक्ला, सुरेंद्र प्रसाद पांडेय, नितेश खंडेलवाल, प्रभात मिश्र आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अंत में आर एस एस के जिला कार्यवाह डॉक्टर सौरभ पांडेय ने सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित किया।
Comments