जश्न-ए-रामपुर खास कवि सम्मेलन व मुशायरा कल,आयेंगे प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 May, 2022 21:48
- 593

प्रतापगढ
07.05.2022
रिपोर्ट मो.हसनैन हाशमी
जश्न- ए- रामपुर खास कवि सम्मेलन व मुशायरा कल, आयेंगे-- प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में कल रविवार को होने वाले जश्न ए रामपुर खास राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में देश के नामचीन कवि व शायर जुटेंगे। विधायक आराधना मिश्रा मोना की जीत की खुशी मे आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का शुभारंभ उदघाटन अतिथि के रूप में कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी करेंगे। प्रमोद तिवारी नई दिल्ली के अपने व्यस्ततम दौरे के बीच सायं सात बजे बाबा घुइसरनाथ धाम पहुचेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डा. अनुज नागेन्द्र ने बताया कि कवि सम्मेलन व मुशायरे में देश की जानी मानी कवयत्री शबीना अदीब, फारूख आदिल, नवल सुधांशु, श्लेष गौतम, अभिराज पंकज, राम इटावा, प्रमोद पंकज, प्रीति पाण्डेय व रवीन्द्र अजनबी समेत नामचीन कवियों एवं शायरों का जमघट होगा।
Comments