भाजपा नेता के निजी अंगरक्षक पर मारपीट व लूट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 December, 2021 18:49
- 534

प्रतापगढ
15.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भाजपा नेता के निजी अंगरक्षक पर मारपीट व लूट का आरोप, जांच मे जुटी पुलिस
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर क्षेत्र के एक भाजपा नेता के निजी अंगरक्षक पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने अंगरक्षक समेत आठ लोगों के खिलाफ मंगलवार को उदयपुर पुलिस को तहरीर सौपीं। घटना को लेकर पुलिस ने जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे नीर-पूरे लोका गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह ने बीती मंगलवार को पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सोमवार की रात लगभग नौ बजे वह विद्युत विभाग के बिल फीडिंग का कामकाज निपटा रहा था। आरोप है कि इसी बीच बाइक सवार सात-आठ लोग पीड़ित के घर की बाउण्ड्री लांघकर जबरिया घर के अंदर घुस गये। आरोपीगण गालीगलौज करते हुए पीडित की मां व बहन को मारने पीटने लगे। चीखपुकार सुनकर बगल के कमरे मे मौजूद पीडित बाहर निकला और बीचबचाव करने लगा तो आरोपियो ने उसे भी जमकर मारापीटा। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपियो ने उसके गले की सोने की चेन व अगूंठी तथा लैपटॉप लूट लिया। शोरशराबा सुनकर गांव के लोगों को आते देख आरोपीगण भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर आरोपी अठेहा निवासी सुनील कुमार मिश्र तथा एक अज्ञात को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकडे गये आरोपियों को सुपुर्द कर दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी सुनील क्षेत्रीय भाजपा नेता ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू का निजी अंगरक्षक है। सुनील ने अपने साथियों के साथ उसके घर आकर घटना को अंजाम दिया। एसओ एहसानुहक का कहना है कि तहरीर मिली है, घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments