सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशगंज बना आवारा पशुओं का अड्डा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 December, 2021 21:28
- 412

प्रतापगढ
09.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशगंज बना आवारा पशुओं का अड्डा,
प्रतापगढ जनपद के बाबागंज विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशगंज का परिसर कुल मिलाकर कुत्तों सहित आवारा जानवरों का, अभयारण्य बन गया है, परिसर में खुलेआम कुत्तों एवं गायों के मंडराने से मरीजों सहित परिजनों की जान सांसत में रहती है, आवारा पशुओं के आवाजाही पर कोई रोक टोक नहीं है, परिजनों ने बताया कि खाने की तलाश में यह आवारा पशु मरीज तथा नवजात को नुकसान पहुंचाने की कोशिश से बाज नहीं आते, इस कारण मरीजों की सुरक्षा का परिजनों को विशेष तौर पर ध्यान रखना पड़ता है, रात में इमरजेंसी में मरीजों को डॉक्टर का करना पड़ता है बैठ कर इंतजार, साफ सफाई का ध्यान देना विभाग के लोग नहीं समझते उचित, नियुक्त चौकीदार भी नहीं रहता मौजूद, क्षेत्र के लोगों ने इस ओर जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग किया हैं।
Comments