संजय ने जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस की नीतियों से कराया अवगत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 January, 2022 19:42
- 593

प्रतापगढ
11.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संजय ने जनसम्पर्क कर लोगों को कांग्रेस की नीतियों से कराया अवगत
प्रतापगढ जनपद के विधान सभा क्षेत्र पट्टी में लगातार तेरह वर्षो से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रसिद्ध समाजसेवी संजय मिश्रा ने 249 विधानसभा क्षेत्र पट्टी के बिबिया करनपुर, सूढ़ेमऊ चौराहा, बिबियापुर, अमरगढ़, गौरामाफी, दाउदपुर, सैलखा, नचरौला, रामगंज, ढकवा, आसपुर देवसरा , धौरहरा, दशरथपुर सहित क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में भ्रमण करते हुए कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताया और कहा कि 249 विधानसभा पट्टी क्षेत्र की आराध्य जनता का उन्हें सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ और उन्हें पट्टी से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला तो निश्चित रूप से विधानसभा पट्टी के लिए विकास कार्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पट्टी की जनता के लिए उन्होंने हमेशा कार्य किया है सेवा भाव के साथ राजनीति को सेवा नीति मानकर वह राजनीति में आए हैं लोगों के सुख दुख में हमेशा सहभागी बनते हुए कदम से कदम कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे इस अवसर पर उन्होंने अजय शुक्ला अमित शुक्ला नवीन शुक्ला, अंबिका शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला, शिवम मिश्रा ,वीके सिंह, एजाज अहमद, नितेश मिश्रा ,डॉक्टर मुरली प्रसाद हरिजन, दीपक पांडे, राकेश पांडे ,शिवम पांडे ,नितेश शुक्ला, दयाराम गिरी ,महेंद्र सरोज, घनश्याम उमरवैश्य, अरविंद मिश्रा अजय मिश्रा, बृजेश यादव ,राम अकबाल पाठक ,राहुल पांडे, डॉक्टर रामबली गौतम आदि लोगों से मुलाकात किये। क्षेत्र भ्रमण के दौरान साथ में विवेक पांडे ,साधु ओझा, जगत मिश्रा, विजय गिरी , दिनेश तिवारी सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments