जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 April, 2022 21:51
- 484

प्रतापगढ
30.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कारागार के औचक निरीक्षण के दौरान बैंरकों की सघन तलाशी ली गयी, बैरक में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नही पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेलर को सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन समस्त बैरकों में बन्दियों की सघन तलाशी करायी जाये यदि किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद हो तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। बन्दियों के भोजन गुणवत्ता की भी समय पर जांच कराते रहे तथा शौचालय एवं नालियों आदि की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार के नियंत्रण कक्ष में सी0सी0टी0वी0 के डिस्प्ले को भी देखा। जिलाधिकारी ने जिला कारागार के अन्दर कैदियों के अस्पताल का भी निरीक्षण किया और कैदियों से दवा की उपलब्धता व ईलाज की समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली तो कैदियों द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण व्यवस्थाये प्राप्त हो रही है। जिला कारागार में जिलाधिकारी ने कैदियों से बात-चीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
Comments