रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

प्रतापगढ




13.04.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों का हुआ चयन




प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले तथा कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में मार्केटिंग, मैनुफैक्चरिंग, सेवा क्षेत्र से जुड़ी 4 कम्पनियां नव भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, पुखराज हेल्थकेयर लिमिटेड, मेक आरगेनिक लिमिटेड तथा सीडेक लिमिटेड के एच0आर0 प्रतिनिधियों ने अपनी कम्पनियों में रिक्त पदो ंके सापेक्ष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुये 58 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग भी की गई। जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने अभ्यर्थियों को सरकारी/प्राइवेट क्षेत्र में प्रदेश में सृजित रोजगार के अवसरों को अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को इण्टरनेट पर उपलब्ध फ्री आनलाइन कोर्सेस जैसे यूट्यूब/यूडेमी इत्यादि के माध्यम से निरन्तर कौशल संवर्धन करते रहने की सलाह दी। कैरियर काउन्सलर अजीत प्रताप सिंह विभागाध्यक्ष डीएलएड पीबी कालेज द्वारा शिक्षा क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा करते हुये अभ्यर्थियों को उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र तथा कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये अपने संस्थान में संचालित ट्रेनिंग, प्रशिक्षण, स्वरोजगारपरक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *