मानिकपुर पुलिस ने दो एटीएम चोर किया गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2021 21:05
- 392

प्रतापगढ
01.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मानिकपुर पुलिस ने दो एटीएम चोर किया गिरफ्तार
आज दिनांक 01 /11/ 2021 को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर एटीएम चोर 1-बृजेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम पाल निवासी अइमा अस्भौं, ऊंचा गांव थाना मानिकपुर 2-अशोक कुमार उर्फ राजू सोनकर पुत्र स्वर्गीय हरीलाल निवासी अल्लोपुर बुखारी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को कस्बा कुंडा के बैंक आफ बडौदा एटीएम के पास से प्रातः 10:00 बजे गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 26 अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के बरामद हुए पूछताछ पर दोनों ने बताया कि हम लोग एटीएम बूथ पर भोले भाले लोगों को मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर तथा उनका एटीएम कोड पीछे से चुपके से देख कर रख लेते थे तथा बाद में उनका सारा पैसा एटीएम से निकाल लेते थे। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु अ सं 355 / 21 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
Comments