आपराधिक छवि वाले नहीं बन सकते मतगणना अभिकर्ता-- पुलिस अधीक्षक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 March, 2022 11:05
- 408

प्रतापगढ
06.03.2022
रिपोर्ट--मो.हहनैन हाशमी
आपराधिक छवि वाले नहीं बन सकेंगे मतगणना अभिकर्ता--पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा है कि मतों की गणना कराने के लिए प्रत्याशी बेदाग छवि वालों को ही अपना एजेंट बना सकेंगे। अभिकर्ता बनने वाले लोगों को संबंधित थानों से चरित्र प्रमाण बनवाकर लगाना होगा। तभी उन्हें मतगणना पास मिलेगा।विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रत्येक प्रत्याशी 18 अभिकर्ता बना सकेगा।ईवीएम से मतों की गिनती के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 टेबल लगाई जाएगी। साथ ही आरओ और एआरओ की दो टेबल व पोस्टल बैलेट के लिए टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल के अनुसार अभिकर्ता भी तैनात कर सकेंगे।पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि एजेंट बनने के लिए आवेदन करने वालों के बारे में रजिस्टर नंबर आठ देखने के बाद ही प्रमाण पत्र जारी करें। यदि किसी ने गलत प्रमाण पत्र जारी किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
Comments