अठेहा व्यापार मंडल के गठन हेतु बैठक 15 जनवरी को

अठेहा व्यापार मंडल के गठन हेतु बैठक 15 जनवरी को

प्रतापगढ 



08.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अठेहा व्यापार मंडल के गठन हेतु बैठक 15 जनवरी को


 

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रतापगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी द्वारा अधिकृत मंगापुर व्यापार मंडल के विधिक सलाहकार परशुराम उपाध्याय सुमन एवं अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र की उपस्थिति में अठेहा तिराहा के पास स्थित श्री बालाजी धाम पर अठेहा बाजार के व्यापारियों की निर्धारित बैठक आज प्रमुख व्यवसाई रामशरण जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

       बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अठेहा व्यापार मंडल का गठन करना व्यापारियों के हित में आवश्यक है, किंतु आज मौसम की खराबी के कारण बैठक में अधिक व्यापारियों के न आ पाने के फलस्वरूप गठन की तिथि आगे बढ़ाई जाए।

     अध्यक्षता कर रहे रामशरण जायसवाल ने कहा कि आज मौसम की खराबी के कारण गठन की प्रक्रिया स्थगित करते हुए आगामी तिथि 15 जनवरी, 2022 (शनिवार) को पूर्वान्ह 11:00 बजे निर्धारित की जाती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि उक्त तिथि की बैठक के संबंध में बाकायदे सूचना प्रसारित करते हुए अठेहा बाजार के समस्त व्यापारियों के हस्ताक्षर कराए जाएं।

        बैठक में अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार अग्रहरी, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, रवि मोदनवाल, मदन चंद कौशल, अजय कुमार चौरसिया, राहुल कुमार मिश्र, हीरालाल गुप्ता बाबा संजय अग्रहरी, अमित मोदनवाल, सीताराम प्रजापति, अशोक कुमार यादव आशुतोष श्रीवास्तव, रमेश मोदनवाल, राहुल कुमार वैश्य, गोविंद कुमार मोदनवाल, श्याम शंकर शर्मा, अशर्फीलाल मोदनवाल, शारदा प्रसाद मिश्र, अवध राज वैश्य आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *