अस्मत की दुआ दुहाई देती मुंबई की युवती लगा रही है प्रतापगढ पुलिस से न्याय की गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 January, 2022 20:08
- 655

प्रतापगढ
16.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अस्मत की दुहाई देती मुंबई की युवती लगा रही है प्रतापगढ़ पुलिस से न्याय की गुहार
महाराष्ट्र मुंब्रा की रहने वाली गुलफाम ने प्रतापगढ जनपद के थाना कंधई व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि ग्राम साल्ही पुर थाना कंधई निवासी सलीम ने शादी का झांसा देकर विगत 3 वर्ष तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा जब सलीम का जी गुलफाम से भर गया तो अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर मुंबई से घर चला आया और गुलफाम से बातचीत करना बंद कर दिया गुलफाम थक हार कर सलीम को खोजते खोजते उसके घर पहुंची आरोप है सलीम अपने परिवारी जनों की मदद से बेचारी गुलफाम के साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया बेचारी अबला गुलफाम न घर की रही न घाट की बड़ा सवाल जहां बेचारी अबला गुलफाम अस्मत की दुहाई देती कंधई थाना में न्याय की गुहार लगाई है वही कंधई थाना की पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है क्या इस बेसहारा अबला को मिल पाएगा न्याय या यूं ही सलीम की सताई बेचारी गुलफाम अपना दम तोड़ देगी मामले को लेकर क्षेत्र में भारी चर्चा बनी हुई है ।
Comments