अशोक राय अध्यक्ष और जय प्रकाश पांडेय महामंत्री निर्वाचित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 April, 2022 21:11
- 461

प्रतापगढ
18.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अशोक राय अध्यक्ष और जय प्रकाश पाण्डेय महामंत्री निर्वाचित
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) जनपद प्रतापगढ़ की जनपदीय कार्यकारिणी का निर्वाचन रविवार 17 अप्रैल 2022 को तिलक इंटर कॉलेज परिसर में प्रांतीय मंत्री कामतानाथ के पर्यवेक्षण में कराया गया। निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह रहे। निर्वाचन कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रांतीय संगठन मंत्री शिव शंकर ने किया। प्रतिनिधि सभा के माध्यम से जनपद के प्रत्येक विकास खंड के 10 शिक्षकों पर एक शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा मतदान किया गया। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर स्पष्ट हुआ कि अध्यक्ष और महामंत्री पद हेतु दो दो दावेदारों ने नामांकन प्रस्तुत किया है।मतदान पूर्वान्ह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे संपन्न हुआ। मतगणना का कार्य पूर्ण होने पर मतदान अधिकारी द्वारा प्राप्त मतों के आधार पर अशोक राय को अध्यक्ष पद पर और जय प्रकाश पांडेय को महामंत्री पद पर निर्वाचत घोषित किया गया।निर्वाचन एक नजर में
187 शिक्षक प्रतिनिधियों में से 105 ने अपने मत का प्रयोग किया।अशोक राय को 102 मत और जय प्रकाश पांडे को 88 मत प्राप्त हुए।अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार मिश्र को कुल 3 मत और प्रभजीत कौर को महामंत्री पद हेतु 17 मत प्राप्त हुए।जिला अध्यक्ष के रूप में अशोक राय को 99 मतों से विजयी घोषित किया गया।महामंत्री पद हेतु जय प्रकाश पांडेय को 71 मतों से विजयी घोषित किया गया।
चुनाव के पश्चात आयोजित की गई बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक संवर्ग के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने शिक्षकों के हित में प्राथमिक संवर्ग के साथ हर कदम पर सहयोग करने का भरोसा दिया।जनपदीय कार्यकारिणी में यह चुने गए--अशोक कुमार वैश्य, वरिष्ठ उपाध्यक्षडॉ राजश्री पांडे, उपाध्यक्षडॉ विनोद त्रिपाठी, उपाध्यक्षश्रीमती किरण सिंह, उपाध्यक्षकौशलेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, संगठन मंत्री डॉ अजय कुमार सिंह, संयुक्त महामंत्रीडॉ अवधेश शंखधर, संयुक्त महामंत्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, संयुक्त महामंत्रीसुशील कुमार द्विवेदी, मंत्रीअरुण कुमार द्विवेदी, मंत्रीरामेन्द्र कुमार सिंह, मीडिया प्रमुख सुरेंद्र गिरी, प्रचार मंत्रीअंकित त्रिपाठी, प्रचार मंत्रीविजय नारायण, आय-व्यय निरीक्षक निर्वाचन के दौरान प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र कुमार पांडे, जिला महामंत्री राजेश कुमार मिश्र साथ-साथ निर्वाचन कार्यक्रम में जनपद फतेहपुर के जिला अध्यक्ष अदीप सिंह उपस्थित रहे। निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी के साथ राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया।
Comments