गोसाईपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया विधानसभा प्रत्याशी अशफाक अहमद

गोसाईपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया विधानसभा प्रत्याशी अशफाक अहमद

प्रतापगढ़ 




19.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




गोसाईपुर में नुक्कड़ सभा  को संबोधित किया विधानसभा प्रत्याशी अशफाक अहमद



प्रतापगढ़ जनपद के विश्वनाथगंज विधानसभा  247 से जन अधिकार एम आई एम समर्पित गठबंधन पार्टी से अशफाक अहमद ने ग्राम सभा गोसाईपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बताया कि विधानसभा 247 में एक बार मुझे विधायक बना कर एक बार मौका दें और गांव के लोगो ने संपूर्ण योगदान देने का वादा दिया।आगामी 27 फरवरी को सिलेंडर के सामने वाली बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाए जाने की अपील किया।इनके साथ में मौजूद के डी गौतम,   लड्डू   ,  सत्यम गौतम, वकील अहमद, शकील अहमद, तफज्जुल, परवेज, मोहम्मद सलमान, नसीब खान, मोहम्मद अरमान, शमशाद अली, सनी गौतम, मोहम्मद तसलीम, लालप्रताप, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं गांव के सभी सम्मानित लोग वहां पर उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *