प्रतापगढ जनपद के कुण्डा क्षेत्र में चल रही हैं तमाम अवैध आरा मशीनें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 April, 2021 17:33
- 432

प्रतापगढ
26.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा क्षेत्र में चल रही हैं तमाम अवैध आरा मशीनें,
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रशासन का मिल रहा अवैध आरा मशीन संचालकों को भरपूर सहयोग, ले देकर सेटिंग भिड़ा कर क्षेत्र में कई अवैध आरा मशीनें वर्तमान में हो रही संचालित, कुण्डा क्षेत्र में काटे जा रहे हैं लगातार आम, नीम, जामुन, महुआ चिलबिल आदि के हरे पेड़ और उन पेड़ों को काटने के पश्चात इन अवैध आरा मशीनों पर भेजा जाता है,जहां पर यह अवैध आरा मशीन संचालक मनमानी तरीके से उनकी कालाबाजारी करते हैं।इस मामले में पूर्व में भी पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई थी। परंतु उन्होंने मामले में सेटिंग करके अवैध आरा मशीन संचालकों को पनाह देने का कार्य किया है ।बड़ा सवाल -क्या पुलिस और वन विभाग आंख मूंदकर इन अवैध आरा मशीन संचालकों को पनाह देने में लगा हुआ है?क्या शासन की तरफ से दी जाने वाली सारी गाइडलाइंस इन अवैध आरा मशीन संचालकों पर लागू नहीं होती है?क्या प्रशासन को इन अवैध आरा मशीन संचालकों पर ध्यान नहीं जाता है, यदि जाता है तब वह इन पर कार्यवाही करने से क्यों बचते हैं?
Comments