पापा की दुलारी बिटिया हेलिकॉप्टर से जायेगी साजन के घर,जिला प्रशासन ने दी अनुमति
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 November, 2021 16:02
- 525

प्रतापगढ
26.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पापा की दुलारी बिटिया हेलीकॉप्टर से जाएगी साजन के घर, जिला प्रशासन ने दी अनुमति
प्रतापगढ़ जनपद मुख्यालय के दक्षिणांचल में स्थित सराय सागर बहलोलपुर में भुपियामऊ के समीप प्रयागराज अयोध्या राज मार्ग पर उर्वशी सिंह की शादी जनपद के लिए यादगार साबित होगी जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई।
पिता शिक्षक विनोद सिंह की इकलौती बिटिया उर्वशी सिंह आज वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद 27 नवंबर को हेलीकॉप्टर से अपने साजन के साथ ससुराल जाएगी जिसके लिए पिता ने एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर बुक किया है तथा समस्त औपचारिकताएं भी पूर्ण कर जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर लिया है ।
उर्वशी के पिता ने बताया कि मेरा सपना था कि मेरी बिटिया हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल जाए जो आज पूरा होने के समीप है। उन्होंने आगे बताया कि बिटिया की शादी लालगंज तहसील अंतर्गत रानीगंज कैथौला अर्जुनपुर निवासी अमित सिंह जो वर्तमान में शिक्षक हैं, के साथ तय कर दी गई है इस शादी को यादगार बनाने में दोनों परिवार सच्चे मन से लगे हुए हैं। इसके लिए निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर सेवन सीटर 27 नवंबर को सुबह 9:15 पर दुल्हन के गांव सराय सागर पहुंचेगा । यहां से दुल्हन के बैठने के बाद 10:30 पर उड़ान भरेगा और 15 मिनट बाद दुल्हन की ससुराल रानीगंज कैथौला के अर्जुनपुर में उतरेगा अपर जिलाधिकारी द्वारा इसके लिए बाकायदा अनुमति भी जारी कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस को निर्देश जारी किया है।
Comments