सरल व सहज जनप्रतिनिधि के रूप में राजा अनिल प्रताप सिंह को देखने की जनता में बढी चाह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 January, 2022 19:51
- 623

प्रतापगढ
06.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सरल व सहज जनप्रतिनिधि के रूप में राजा अनिल प्रताप सिंह को देखने की जनता में बढी चाह
प्रताप बहादुर इण्टर कालेज व स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ सिटी के प्रबन्धक व किला प्रतापगढ सिटी के राजा अनिल प्रताप सिंह की सादगी, सरल स्वभाव व सहजता से दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढती जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अनिल प्रताप सिंह सदर और विश्वनाथगंज विधानसभा दोनों क्षेत्रों में आम जनमानस के चहेते बने हुये है। किसी भी प्रयोजन में आना जाना व व्यापक स्तर पर समय देना एवं उनके सरल मिजाज को देखकर दोनो विधानसभाओं की जनता उनके इस संस्कारिक हुनर से खासा प्रभावित है। दोनो विधानसभाओं में इन दिनों भाजपा से टिकट के कई दावेदार है। सभी अपनी अपनी दावेदारी को लेकर व्यापक स्तर पर लोगों के बीच में बने हुये है। लेकिन इन सबसे हटकर आम जनमानस के मुताबिक राजा अनिल प्रताप सिंह की लोकप्रियता अन्य की अपेक्षा कहीं अधिक है। लोगों का कहना है कि कुछ लोग तो अब चुनाव नजदीक होने से उनकी चुनावी सरगर्मी तेज हुई है पर आरएसएस का कार्यक्रम प्रताप बहादुर इण्टर कालेज में लगता रहा है उसकी व्यवस्था व अन्य कार्यो में व्यापक स्तर पर स्नेह व सहयोग राजा अनिल प्रताप सिंह प्रदान करते रहे है। पार्टी व संघ के प्रति उनकी कर्मठता व लगाव को देखते हुये भाजपा व संघ दोनो की पहली पसन्द राजा बने हुये है।
Comments