आम मंडी की दुकानें हाईवे से हटवाईं गई

PPN NEWS
अमेठी की आम मंडी की दुकानें हाईवे से हटाई गई ।
संवाददाता सुनील मणि
गोसाईगंज ,गोसाईगंज के अमेठी के बाजार वार्ड निवासी वरिस ठेलिया चलाते थे। रविवार सुबह गोसाईगंज मंडी से वापस लौट रहे थे। रास्ते में आम की मंडी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौद दिया था वारिस की मौके पर मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाकर हंगामा काटा और पुलिस प्रशासन हाईवे के किनारे लगी दुकानों को हटाने में जुट गया ।अवैध मंडी की दुकानें लगने से आए दिन हादसे होते थे ।मौके पर एनएचएआई कर्मचारी एवं गोसाईगंज पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही भी की और आम की मंडी को हटाया।
Comments