शिक्षण संस्थाएं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2021 22:26
- 450

प्रतापगढ
24.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिक्षण संस्थायें अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करें
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने शिक्षण संस्थाओं को सूचित करते हुये कहा है कि भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित छात्रवृत्ति योजना (प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स) में वर्ष 2021-22 के पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को आपके शिक्षण संस्थाओं द्वारा अपने पोर्टल से आनलाइन सत्यापन करते हुये अग्रसारित किया जाना है जबकि संस्थाओं द्वारा अभी तक छात्र/छात्राओं के आवेदन अग्रसारित/सत्यापित किया जाना अवशेष है। शिक्षण संस्थायें आवेदनों को नियमानुसार एल-1 (संस्था स्तर) से नियमानुसार सत्यापन कर अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यालय को प्रमाणित सूची शपथ पत्र उपलब्ध करायें जिससे समयान्तर्गत आवेदन आनलाइन अग्रसारित किया जा सके।
Comments