दबंगों ने किया रास्ता बंद ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों से शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 November, 2021 09:35
- 454

प्रतापगढ़
07.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंगों ने किया रास्ता बंद, ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री सहित आलाअधिकारियों से शिकायत
प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील अंतर्गत सिंधौर ग्राम सभा में जहां पर गाटा संख्या 857 चक मार्ग दर्ज है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम लालगंज द्वारा राजस्व टीम गठित कर चक मार्ग का सीमांकन कराया गया परंतु 851 के काश्तकार द्वारा एक सप्ताह का समय मांग कर सरकारी नाप कराए जाने की बात कही गई। सरकारी नाम होने के बाद भी सीमांकन का स्थान पहले की तरह वही पाया गया फिर भी भूस्वामी ने चक मार्ग को अपनी चक में मिला लिया ग्रामीणों के विरोध पर मारपीट पर उतारू हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम लालगंज को दी हल्का लेखपाल को रिपोर्ट लगाने के लिए आदेशित भी किया गया परंतु ग्राम प्रधान द्वारा आधा चक मार्ग का निर्माण भी करा दिया गया है बीच में अवरुद्ध है। प्रधान समेत ग्रामीणों की माने तो हल्का लेखपाल की मिलीभगत से चक मार्ग का निर्माण रुका हुआ है आला अधिकारियों के आदेशित करने के बाद भी रिपोर्ट लगाने की बाद ग्रामीणों ने की तो ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का लेखपाल ने कहा कि बगैर पैसे का कुछ नहीं होता उच्च अधिकारी रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने का पैसा लेते हैं मैं रिपोर्ट लगा दूं तो मुझे अपनी जेब से भरना पड़ेगा 10 परिवारों का आवागमन बाधित है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री समेत जिले के आला अधिकारियों से की है।
Comments