साथी पर जानलेवा हमले को लेकर वकील आक्रोशित, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 December, 2021 20:27
- 564

प्रतापगढ
07.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
साथी पर जानलेवा हमले को लेकर वकील आक्रोशित, एसडीएम को सौंपे ज्ञापन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज के संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र पर हत्या के प्रयास में घटना के तीसरे दिन भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को भी यहां अधिवक्ता आक्रोशित दिखे। अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ तहसील परिसर में नारेबाजी की। इसके बाद वकील संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जानकारी होने पर एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह वकीलों के बीच पहुंचे। तब वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अधिवक्ता पर जानलेवा फायरिंग करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अपनी मांग रखी। एसडीएम ने वकीलों को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। धरना का संयोजन उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व संचालन महामंत्री प्रवीण यादव ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुड्डू, ज्ञानप्रकाश शुक्ला, केपी पाण्डेय, विकास मिश्र, अनिल महेश, हरिशंकर द्विवेदी, सुमित त्रिपाठी, विपिन शुक्ल, शेष त्रिपाठी, रामकुमार पाण्डेय, रामअभिलाख यादव, घनश्याम मिश्र, दिनेश मिश्र, प्रदीप सिंह, मो0 अस्लम, अभिषेक शुक्ल, प्रमोद सिंह, गयाप्रसाद मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र शुक्ल, विनोद मिश्र, जयकरन सिंह, राजेश्वर यादव, हरिश्चन्द्र पाण्डेय आदि अधिवक्ता रहे।
Comments