जुलूसे गौसिया में जुटे अकीदतमंद

जुलूसे गौसिया में जुटे अकीदतमंद

प्रतापगढ 



17.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जुलूसे गौसिया मे जुटे अकीदतमंद, 




प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत लालगंज के खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुन्नवी मे बुधवार को उलमा ए कराम की तकरीर मे अतीके मिल्लत की जिंदगी का बखान किया गया। इसके पहले पचपचनवें जश्ने गौसिया के तहत मदरसा के गेट से जुलूसे गौसिया खानापटटी गांव मे शानोशौकत के साथ निकाला गया। जायरीन तथा अकीदतमंदो ने मदरसे के अहाते मे पाक अतीक साहब की मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी पेश की। इलाकाई विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से जलसे मे पहुंचे मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने चादरशरीफ पेश किया। साहबे सज्जादा हजरत मौलाना रहमानी मियां की देखरेख मे हजरत मो. अतीक के बताये रास्ते पर चलने का अहद भी लिया गया। जलसे का संयोजन बेलाल रहमानी ने किया। इस मौके पर सभासद मोकीम खान, इम्तियाज अहमद, मो. खालिद, मो. सैयद, मतलूब अहमद खां, अनिल त्रिपाठी महेश, जियाउल, इजहार हुसैन, मो. कासिम, जाहिद खॉन, वसीम खॉन, रईस खॉन, मो. सकील खॉन, जाहिद हाफिज, अब्दुल लतीफ शेख तथा मो. साकिब आदि लोग शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *