प्रतापगढ़ में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ किया प्रदर्शन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 December, 2021 23:30
- 509

प्रतापगढ
16.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में पत्रकारों ने केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ किया प्रदर्शन
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में पत्रकार गुस्से में हैं। पत्रकारों का गुस्सा 15 दिसंबर 2021 को लखीमपुर में अजय मिश्रा द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता के बाद भड़का है। प्रदेश भर में पत्रकारों ने 16 दिसंबर 2021 को प्रदर्शन किया और अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की मांग किया।इसी क्रम में प्रतापगढ़ में भी पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम सुनील शुक्ल को सौंपा। पत्रकारों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने की जानकारी मिलते ही डीएम कलेक्ट्रेट छोड़कर खिसक लिये। डीएम की नामौजूदगी में प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष व महामंत्री की अगुवाई में एडीएम को ज्ञापन सौंपा।तहसीलों में भी पत्रकारों ने मजिस्ट्रेटों को सौंपा ज्ञापन।टेनी के खिलाफ ऐक्शन न होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी गई।अजीत सिंह ने की अगुवाई प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने प्रदर्शन की अगुवाई किया।उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुव्र्यवहार अक्षम्य है।प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी, अनूप उपाध्याय, कुलभूषण शुक्ला समेत अन्य लोग शामिल रहे।
Comments