मंडला आयुक्त प्रयागराज ने समस्त एआरओ एवं एईआरओ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 December, 2021 21:01
- 507

प्रतापगढ
11.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मण्डलायुक्त प्रयागराज ने समस्त ईआरओ एवं एईआरओ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मण्डलायुक्त प्रयागराज/रोल प्रेक्षक संजय गोयल की अध्यक्षता में अफीम कोठी के मीटिंग सभागार में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बैठक की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल सहित ई0आर0ओ0/ए0ई0ेआर0ओ0 उपस्थित रहे। बैठक में मण्डलायुक्त ने अब तक किये गये विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत नाम जुड़ने, नाम घटाने, संशोधित आदि बिन्दुओं पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रोल प्रेक्षक ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाने की दिशा में बूथ लेबल आफिसर को सक्रिय रखते हुये आवश्यकतानुसार शुद्धतम डोर-टू-डोर सर्वे करते रहे। मण्डलायुक्त ने अनिवार्य रूप से विभिन्न प्रारूपों फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8, फार्म-8ए प्रपत्र पर प्राप्त फार्मो की यथार्थता की जिला निर्वाचन अधिकारी, ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 के स्तर पर जांच कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने मतदाता सूची में फोटोग्राफ में गुणवत्ता की स्थिति, जेण्डर रेशियों आदि बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में जो बूथ बनाये गये है उसकी जांच कर ली जाये, चेकलिस्ट को चेक करा लिया जाये, आनलाइन फर्मो में लगे फोटो की जांच कर ली जाये। उपजिला मजिस्ट्रेट पट्टी एवं सदर को निर्देशित किया गया कि जो आवेदन फार्म अवशेष है उन्हें प्रतिदिन हजार की संख्या में निपटाया जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि एक गांव के कई पोलिंग बूथ न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 4 एलईडी वैनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और इसकी मानीटरिंग भी की जा रही है।
Comments