कृषि विज्ञान केंद्र ऐंठू, कालाकाकर में 23 दिसम्बर को होगा जनपद स्तरीय रबी किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन--जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 December, 2020 18:49
- 549

प्रतापगढ
16.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू कालाकांकर में 23 दिसम्बर को होगा जनपद स्तरीय रबी किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिनांक 23 दिसम्बर 2020 को स्व0 चौधरी चरण सिंह (मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस के अवसर कृषि की नवीनतम तकनीक से रबी 2020-21 में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से एवं जनपद में कृषि निवेशों, सिंचाई, विद्युत आदि की उपलब्धत एवं तकनीकी प्रचार प्रसार हेतु सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत दिनांक 23 दिसम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू कालाकांकर में जनपद स्तरीय रबी किसान मेला एवं गोष्ठी/तिलहन मेला एवं कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम के साथ-साथ किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित क्रियाकलापों एवं शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी, प्रदर्शनी/स्टाल के माध्यम से मेले में सम्मिलित होने वाले कृषकों को दी जायेगी। किसान मेले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का किसान पंजीकरण कैम्प भी लगाया जायेगा।
Comments