हिन्दी मूवी की सूटिंग के दौरान लगी आग, मची अफरा तफरी

प्रतापगढ
02.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हिन्दी मूवी की सूटिंग के दौरान लगी आग, मची अफरा तफरी
प्रतापगढ़ जनपद में यूपी फ़िल्म नीति के चलते सब्सिडी और टैक्स में खेल करने में जुटे फिल्मकार, सुरक्षा की अनदेखी कर तीन फिल्मों की चल रही है शूटिंग। फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रेन में लगी आग, आग लगने के बाद मचा हड़कम्प। रात के सीन में लाइट दिखाने के लिए क्रेन में नीचे से ऊपर तक दौड़ाया गया बिजली का तार। आग ने धारण किया विकराल रूप, जलती रही क्रेन दगते रहे टायर, सूचना पर पहुची फायरब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। बन्द पड़ी एटीएल फैक्ट्री में चल रही थी सिया मूवी की शूटिंग। कलाकार समेत सूटिंग कर रहे सभी लोग हुए मौके से फरार, क्रेन चालक हुआ घायल। इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। एटीएल का रिसीवर नैनीताल हाईकोर्ट है नियुक्त, ऐसे में बड़ा सवाल कैसे मिली परिसर में शूटिंग की अनुमति। घटना नगर कोतवाली के ए टी यल फैक्ट्री की।
Comments