विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का एडीएम ने किया शुभारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2021 21:01
- 458

प्रतापगढ
01.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का एडीएम ने किया शुभारम्भ
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज एम0डी0पी0जी0 कालेज में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर शुभारम्भ किया। एम0डी0पी0जी0 कालेज के प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया। एम0डी0पी0जी0 कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं मतदाता जागरूकता गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदाता सूची को पुनरीक्षित करने के लिये आयोग के निर्देश पर आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किय गया है, इस अभियान के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा सूची प्रदर्शित की जायेगी जिसे जनपद के सभी नागरिक अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूची देखें, यदि सूची मे उनका नाम नहीं है अथवा नाम गलत है तो वहीं पर बीएलओ के माध्यम से फार्म प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। इसके साथ ही जा युवा 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वह भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं आगे आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होने बताया है कि आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां 07, 13, 21 एवं 27 नवम्बर निर्धारित की गई है। इस दौरान समस्त अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना, मृतक, डुप्लीकेट अथवा स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम सूची में विलोपित किया जाना, महिलाओं एवं युवा मतदाता जिनकी संख्या जनसंख्या के अनुपात में कम पंजीकृत है उनके लिये पंजीकरण पर विशेष ध्यान एवं दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है। उन्होने कहा कि निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि की सेवायें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित आनलाइन वेबपोर्टल ूूण्अवजमतचवतजंसण्मबपण्हवअण्पद एवं दअेचण्पद से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त यह सेवायें ‘‘वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड’’ करके भी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होने कहा कि मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिये फार्म-6, किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिये फार्म-6ए, निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये फार्म-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि के लिये फार्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित कराने के लिये फार्म-8ए भरकर सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी , मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करायें तथा आगे आने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलवायी।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुये कहा कि आप सभी अपने घर तथा आस-पास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर सौम्य मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह सहित डा0 किरन मिश्रा, मो0 अनीस, विन्ध्याचल सिंह व शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Comments