चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो को उनके नाम से सम्बंधित मतदाता सूची के पृष्ठ की प्रति उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को अधिकृत किया गया

प्रतापगढ
01.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदावरों को उनके नाम से सम्बन्धित मतदाता सूची के पृष्ठ की प्रति उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को अधिकृत किया गया
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को उनके नाम से सम्बन्धित मतदाता सूची के पृष्ठ की प्रति उपलब्ध कराने हेतु सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों/स्थानों के लिये सम्बन्धित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत सदस्य पद हेतु तहसीलदार (न्यायिक) सदर को अधिकृत किया है। उनके द्वारा उम्मीदवारों को मतदाता सूची का सम्बन्धित पृष्ठ मांगे जाने पर उसकी प्रति उपलब्ध करायी जायेगी जिसे वह स्वप्रमाणित कर नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न कर निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगें।
Comments