जिला मजिस्ट्रेट ने कोरान्टाइन एवं आइसोलेशन हेतु आश्रय स्थल अचलपुर वार्ड को किया अधिग्रहीत

प्रतापगढ
23.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला मजिस्ट्रेट ने कोरान्टाइन एवं आइसोलेशन हेतु आश्रय स्थल अचलपुर वार्ड को किया अधिग्रहीत
जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने अन्य प्रान्तों एवं जनपदों से आने वाले कामगार/मजदूरों व अन्य व्यक्तियों की चिकित्सकीय मानीटरिंग, कोरान्टाइन एवं आइसोलेशन में रखे जाने हेतु आश्रय स्थल अचलपुर वार्ड को अधिग्रहीत कर लिया है। इस आश्रय स्थल का उपयोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव/उपचार व प्रभावित व्यक्तियों के राहत आदि हेतु किया जायेगा। उन्होने बताया है कि प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग करायी जायेगी। स्क्रीनिंग में किसी भी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर इन्हें क्वारन्टाईन कोविड अस्पताल या घर पर आइसोलेट किया जायेगा, जो लक्षण वाले व्यक्ति सवंमित नही पाये जाते है उन्हें 14 दिनों के लिये होम क्वारन्टाईन में भेज दिया जायेगा। लक्षणविहीन व्यक्ति 07 दिवस तक होम क्वारन्टाईन में रहेगें।
Comments