संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे मे मृत अवस्था में मिला अधेड

संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे मे मृत अवस्था में मिला अधेड

प्रतापगढ 



11.07.2022



रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी



संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मृत अवस्था में मिला अधेड़


 


प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में 45 वर्षीय अधेड़ का शव कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को तब हुई। जब परिवार के लोग उसे खाना देने के लिए कमरे में पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए श्याम शंकर उर्फ बब्लू पाण्ड़ेय पुत्र (45)स्व. राम प्रसाद मुंबई में रहता था। वह लगभग 3 वर्ष पूर्व घर आया। इस समय यहीं पर रहता है। उसकी पत्नी मुंबई में रहती है उसके कुल 6 बच्चे हैं। लोगों के बीच चर्चा है कि मृतक श्याम शंकर व उसकी पत्नी के बीच आए दिन मुंबई में विवाद होता था। इसी को लेकर वह घर पर आ गया। उसकी पत्नी मुंबई में रहती है। वह मानसिक तनाव में भी रहता था।रविवार की सुबह उसकी मां खाना लेकर जब कमरे में गई तो वह तखत पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसने जैसे ही यह नजारा देखा उसके होश उड़ गए। चीख निकल पड़ी। बाद में घर वालों के साथ परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की। काफी देर तक कमरे में भी छानबीन की गई। बाद में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष संजय पांडेये ने बताया कि मृतक की मां अनारकली की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।धौराहरा गांव निवासी श्याम शंकर पांडे उर्फ बबलू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने परिजनों को चौंकाया ही। साथ-साथ बाजार के लोग भी इस तरह की घटना से अवाक रह गए। कुछ वर्षों पूर्व मृतक के पिता रामप्रसाद की भी संदिग्ध परिस्थितियों में उस समय मौत हो गई थी।जब कोई डॉक्टर उन्हें देखने गया था। इसको लेकर भी काफी चर्चा थी।लोगों के बीच चर्चा यह भी रही कि तमाम प्रॉपर्टी मुंबई में है। उसकी कीमत अरबों रुपए की है। मौत के पीछे लोग इस वजह को भी बता रहे थे। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *