एडी बेसिक ने किया पूर्व बीईओ के खिलाफ शिकायत की जांच
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 November, 2021 16:26
- 417

प्रतापगढ
16.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एडी बेसिक ने किया पूर्व बीईओ के खिलाफ शिकायत की जांच
प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज ब्लाक में एडी बेसिक प्रयागराज ने किया पूर्व बीईओ के खिलाफ जांच और दो विद्यालयों का किया निरीक्षण।पूर्व बीईओ कोमल यादव के खिलाफ शासन द्वारा दिए गए निर्देश पर एडी बेसिक प्रयागराज तनुजा त्रिपाठी ने किया जांच।ब्लाक स्थित मुरैनी और विधासिन प्राथमिक विद्यालयों का भी एडी बेसिक ने किया निरीक्षण।दोनों विद्यालयों से अध्यापकों के गायब रहने की मिली थी विभाग को शिकायत। स्कूल छोड़कर मौज मार रहे अध्यापकों पर गिर सकती है निरीक्षण के बाद गाज।बोली एडी बेसिक प्रयागराज तनुजा त्रिपाठी कि शासन के आदेश पर हुई है जांच। शासन को भेजी जाएगी सम्बंधित दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट।
Comments