पट्टी विधानसभा में आधी आबादी तय करेगी उम्मीदवारों का भविष्य
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 February, 2022 22:07
- 451

प्रतापगढ़
13.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पट्टी विधानसभा में आधी आबादी तय करेगी उम्मीदवारों का भविष्य,
प्रतापगढ़ के विधानसभा पट्टी में अभी तक एक बार बहुजन समाज पार्टी ने महिला पर भरोसा जताया था। इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सुनीता पटेल को टिकट देकर महिला पर भरोसा जताया है। आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं का इस बार का वोट निर्णायक होगा।पट्टी विधानसभा में कुल 363665 मतदाता हैं जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी 170753 है। जो कि कुल मतदाताओं का 47 प्रतिशत है। इस हिसाब से देखा जाए तो आधी आबादी प्रत्याशियों के भविष्य तय करेगी। लेकिन पार्टियों की बात की जाए तो सिर्फ कांग्रेस ने सुनीता पटेल को टिकट दिया है। जबकि अन्य दलों ने सिर्फ पुरुष प्रत्याशियों पर विश्वास जताया है। भाजपा ने एक बार फिर से अपने राजनीतिक करियर का छठा विधानसभा चुनाव लड़ रहे। चार बार के विधायक दो बार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह पर दांव खेला है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने 2012 में मामूली अंतर से जीत अर्जित करने वाले कुख्यात ददुआ के भतीजे रामसिंह टिकट देकर फिर से विधानसभा भेजने के लिए टिकट दिया है। बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो 2012 में महिला प्रत्याशी के रूप में अर्चना तिवारी को उतारा था लेकिन 10 साल बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में पट्टी क्षेत्र के रहने वाले फूल चंद मिश्रा को टिकट दिया है।जातीय समीकरण तय करेंगे , कौन बनेगा विधायक--पट्टी विधानसभा मैं भले ही चुनाव मुद्दों की बात पर हो लेकिन वोट जातीय आधार पर अधिक पड़ता है पट्टी विधानसभा में कुर्मी तथा ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है उसके बाद यादव और क्षत्रिय हैं इस बार अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने में सभी दल लगे हुए हैं क्योंकि उनकी संख्या लगभग 80 हजार से अधिक है इसके साथ साथ गैर यादव और ग़ैरबकुर्मी अन्य पिछड़ी जातियों का वोट भी निर्णायक होगा जिसके सेंध लगाने के लिए भाजपा और सपा लगातार युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं मतदान 27 फरवरी को होना है लेकिन विधानसभा पट्टी में जातीय समीकरण ही मतदाताओं के भविष्य का फैसला करेंगे।
Comments