छुट्टा जानवरों का आतंक, किसानों की फसल कर रहे हैं बर्बाद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 December, 2021 23:45
- 491

प्रतापगढ़
03.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छुट्टा जानवरों का आतंक, किसानों की फसल कर रहे हैं बर्बाद
प्रतापगढ जनपद के थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैली मखदूमपुर में आवारा पशुओं से हो रही हैं किसानों की फसल बर्बाद किसान अपनी मेहनत से जुटाई गई पूंजी लगाकर खेतों में गेहूं की बुवाई कर रहे हैं किसान इन आवारा पशुओं से अपनी फसल को नष्ट होते देख खून के आंसू बहाने पर मजबूर हैं थाने के बगल में गौशाला बना होने के बाद भी किसानों को इन आवारा पशुओं से कोई निजात नहीं मिल रहा है गरीब किसान रात-दिन अपने खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं इनकी गुवाहार को कोई भी जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है खेतों की रखवाली करते समय किसानों साथ कयी घटनाएं हो चुकी है फिर भी अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मौन बने हुए हैं। खेतों में गेहूं की बुवाई के बाद अधिक मात्रा में कहां से आ रहे हैं आवारा पशु। किसानों को कुदरत और जिम्मेदार दोनों तरफ से झेलनी पड़ती है तकलीफ़ क्या किसानो को इन आवारा पशुओं से नहीं मिल पायेगा छुटकारा
Comments