टिकट की टूटी आस तो पार्टी का भी छूटेगा साथ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 January, 2022 19:48
- 704

प्रतापगढ
06.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
टिकट की टूटी आस तो पार्टी का भी छूटेगा साथ
प्रतापगढ जनपद के विधान सभा क्षेत्र रानीगंज में टिकट कटने पर पार्टी से कट सकते है कई नेता।रानीगंज 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रानीगंज में टिकट को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म।चाय पान की दुकानों पर समर्थकों की आपस में झड़प भी दिखायी देने लगी है इधर जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा भाजपा और सपा के कुछ टिकट के दावेदारों की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है साथ ही सुगबुगाहत है टिकट कटा तो कुछ नेता पार्टी से भी कटने को तैयार 2012 और 2017 के चुनाव में टिकट को लेकर कई लोगों ने पार्टी का दामन बदला था 2022 के चुनाव में टिकट को ही लेकर अब तक कुछ लोग पार्टी बदल भी चुके है।कयास लगाया जा रहा कि अभी कई लोग पार्टी बदलेंगे भी। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में बसपा ने अपने प्रत्याशी अजय यादव की घोषणा कर दावेदारी की भूमिका पर पूर्ण विराम लगा दिया है। वहीं सपा और भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नही की है।सपा और भाजपा में टिकट पाने की होड़ में कई टिकट के दावेदार लाखों रूपये अभी तक खर्च कर चुके है पार्टी के प्रचार प्रसार एवं पार्टी के निर्देशों एवं नीतियों को जन जन तक पहुँचाने व जनसम्पर्क में टिकट के दावेदार अपने समर्थकों संग शादी समारोहो, बर्थडे पार्टी, धार्मिक आयोजन, तेरहवीं आदि कार्यक्रमों में शामिल होकर मतदाताओं के दिल में उतरने का प्रयास कर रहे साथ ही पार्टी द्वारा आयोजित रैलियों में कई गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थकों संग पहुँचकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे,किन्तु टिकट की आशा कहीं निराशा में ना परिवर्तित हो जाए जिसके चलते कई टिकट के दावेदार पार्टी बदल भी। सकते है रानीगंज विधानसभा में सपा और भाजपा में 12/12 से अधिक लोग टिकट के दावेदार है। रानीगंज में भाजपा के प्रमुख दावेदारों में वर्तमान विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, संजय मिश्रा, पंकज मिश्रा, कृष्णकांत मिश्रा, आत्म प्रकाश मिश्रा, संतोष मिश्रा बिन्देश्वरी प्रसाद पिंटू तिवारी एवं पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल, भाजपा से टिकट की आस में लगे है। सपा के प्रमुख टिकट के दावेदारों में पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा रामकुमार बबलू यादव, शकील अहमद एवं पूर्व विधायक श्याद अली, बृजेश यादव, नीरज तिवारी, नरेन्द्र पाल, महेंद्र दुबे एवं गीता यादव भी टिकट के दावेदारों में से एक है। कांग्रेस नेता बृजेंद्र मिश्रा समेत तीन लोग रानीगंज में कांग्रेस से टिकट के दावेदार है।
Comments