विधानसभा क्षेत्र कुंडा के सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, जनसत्ता दल के समर्थकों पर आरोप

विधानसभा क्षेत्र कुंडा के सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, जनसत्ता दल के समर्थकों पर आरोप

प्रतापगढ 




27.02.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



विधान सभा क्षेत्र कुंडा के सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला,जनसत्तादल के समर्थकों पर आरोप 




 उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का आज मतदान हो रहा है।कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के प्रतिद्वंद्वी गुलशन यादव पर हमला किया गया है।आरोप है कि कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बहनोई गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी को जनसत्ता दल के समर्थकों ने रोककर तोड़फोड़ की और हवाई फायरिंग की है।हमले का आरोप जनसत्ता दल के समर्थक पुष्पपेंद्र सिंह पर लगा है।पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल यादव अपने घर पर सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

      एक घंटे रुकी थी वोटिंग--इससे पहले कुंडा विधानसभा सीट के बेती बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान रुक था। जिसके कारण बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई थीं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ईवीएम को ठीक किया जिसके बाद मतदान दोबारा शुरू हुआ। वहीं सपा ने कुंडा में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने राजा भैया की पार्टी पर मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया है।कभी राजा भैया के करीबी थे गुलशन यादव--अखिलेश यादव ने एक समय राजा भैया के करीबी रहे गुलशन यादव को उम्मीदवार बनाया है। यादव राजा भैया के पोटा केस में गवाह की हत्या के बाद चर्चा में आए थे। इसके बाद राजा भैया और गुलशन के बीच संपर्क बढ़ा। राजा भैया के सपोर्ट से यादव प्रधान और फिर कुंडा नगर पंचायत के चेयरमैन पद तक पहुंचे। राजा भैया के सपा छोड़ने के बाद भी यादव पार्टी में बने रहे। इसके बाद सपा ने उन्हें राजा भैया के खिलाफ मैदान में उतार दिया।


.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *