बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी पशुशाला में आग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2021 22:21
- 440

प्रतापगढ
21.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी पशुशाला में आग
प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र दयाल गंज बाजार के गांव निवासी सुभाष यादव पुत्र जगन्नाथ यादव की पशुशाला में आग लग गई आग लगने से पशुशाला में खुटे से बांधे भैंस गाय और बछड़े आग से झुलस गए विझला निवासी सुभाष यादव अपने घर के सामने ही अपने मवेशियों के लिए पशुशाला बना रखा है रविवार की अधी रात में पशुशाला में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण अचानक आग लग गई आग की उची ऊची लपटें उठने लगी देखते ही देखते पशुशाला आग की लपटों से घिर गई। किसी तरह ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बंद कर पशुशाला में खूंटे से बंधे मवेशियों को बाहर निकाला और आग बुझाई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, तब तक पशुशाला जलकर खाक हो चुकी थी।
Comments