मतपत्रों पर उम्मीदवारों का फोटो भी होगा लगा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मतपत्रों पर उम्मीदवारों का फोटो भी होगा लगा
शाहजहाँपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने बताया कि इस बार मतपत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के लिये पीलीभीत-शाहजहाँपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले मतपत्रों पर उम्मीदवारों का फोटो भी लगा होगा।
अतः उ0प्र0 विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचन हेतु नामांकन कराने वाले उम्मीदवारों को सूचित करते हुये कहा कि वे नाम निर्देशन कराने के समय अपना फोटोग्राफ अवश्य लायें।आयोग के निर्देशानुसार फोटोग्राफ के लिये विनिर्देशन निम्नानुसार रहेगें अभ्यर्थियों को अपनी नवीनतम फोटो प्रस्तुत करना अपेक्षित है ।
( अधिसूचना की तिथि 03 माह पहले की पूर्ववर्ती अवधि के दौरान लिया गया हो ।) फोटो व्हाइट / आफव्हाइट पृष्ठभूममि में स्टाम्प आकार 2 ग् 2.5 से0मी0 (चौड़ाई में 02 से0मी0 तथा ऊँचाई में 2.5 से०मी० ) होनी चाहिए, पूरा चेहरा सीधे कैमरे की तरफ हो, चेहरे की तटस्थ अभिव्यक्ति हो तथा आँखे खुली हो ।
फोटो अभ्यर्थी की सुविधानुसार रंगीन या काला और सफेद हो । फोटो साधारण पोशाक में होना चाहिए । वर्दी में फोटो की अनुमति नही है। टोपी / हैट लगाने से बचना चाहिए / गहरे रंग के चश्मे से बचना चाहिए ।
अतः उ0प्र0 विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचन हेतु नामांकन कराने वाले उम्मीदवारों को सूचित करते हुये कहा कि वे नाम निर्देशन कराने के समय अपना फोटोग्राफ अवश्य लायें।
आयोग के निर्देशानुसार फोटोग्राफ के लिये विनिर्देशन निम्नानुसार रहेगें अभ्यर्थियों को अपनी नवीनतम फोटो प्रस्तुत करना अपेक्षित है ।
( अधिसूचना की तिथि 03 माह पहले की पूर्ववर्ती अवधि के दौरान लिया गया हो ।) फोटो व्हाइट / आफव्हाइट पृष्ठभूममि में स्टाम्प आकार 2 ग् 2.5 से0मी0 (चौड़ाई में 02 से0मी0 तथा ऊँचाई में 2.5 से०मी० ) होनी चाहिए, पूरा चेहरा सीधे कैमरे की तरफ हो, चेहरे की तटस्थ अभिव्यक्ति हो तथा आँखे खुली हो ।
फोटो अभ्यर्थी की सुविधानुसार रंगीन या काला और सफेद हो । फोटो साधारण पोशाक में होना चाहिए । वर्दी में फोटो की अनुमति नही है। टोपी / हैट लगाने से बचना चाहिए / गहरे रंग के चश्मे से बचना चाहिए ।
Comments