आई एम शावेज़ फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च

prakash prabhaw news
लखनऊ।
आई एम शावेज़ फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च
बुद्धवार को शावेज़ हसन जरीवाला ने पूरी फिल्म कास्ट के साथ दरगाह रुस्तम नगर में स्थित अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फ़िल्म "आई एम शावेज़" का ट्रेलर लॉन्च किया।
फ़िल्म "आई एम शावेज़" पुराने लखनऊ के रुस्तम नगर दरगाह में रहने वाले शावेज़ हसन नाम के युवक की ज़िंदगी मे घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है।
शावेज़ हसन जरीवाला के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका में प्रख्याति श्रीवास्तव नज़र आयेगीं जिनका फ़िल्म में निगेटिव रोल है। इस फ़िल्म के हीरो हैं सरताज आलम जो कि फ़िल्म में शावेज़ हसन की भूमिका में नज़र आएंगे। प्रिया भट्ट ने भाभी का रोल अदा किया है, सुल्तान फैमली मेम्बर बने है और अल्ताफ़ आलम चाईल्ड आर्टिस्ट के रूप में मौजूद हैं। रेहान मिर्ज़ा ने फ़िल्म ने शावेज़ के बड़े भाई का रोल अदा किया है।
फ़िल्म के राइटर - डायरेक्टर वसीम खैराबादी हैं। फ़िल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई है। यह फ़िल्म 1 घंटे की शॉर्ट फ़िल्म है जो कि
लगभग 10 लाख के बजट की फ़िल्म है। यह फ़िल्म दिवाली के आसपास रिलीज़ होने के बाद पर्दे पर आने की संभावना है
Comments