निगरानी समिति की बैठक कर लोगों को किया गया जागरूक
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 14 July, 2020 00:04
- 1666

निगरानी समिति की बैठक कर लोगों को किया गया जागरूक
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ लालगंज सराय जगत सिंह प्राथमिक विद्यालय में निगरानी समिति की बैठक कर प्रत्येक गांव में स्वच्छता को लेकर लोगों को किया गया जागरूक |
न्याय स्तर पर आयोजित की गई निगरानी समिति की बैठक में कोविड-19 से बचाव एवं संचारी रोग के बारे में सविस्तार रूप से लोगों को बताया | जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक गांव स्वच्छ बनाने की बात की गई |
तथा ग्रामसभा स्तरीय पर सैनिटाइजेशन करने की भी बात कही गई | करोना के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए निगरानी समिति ने न्याय स्तरीय बैठक कर लोगों को जागरूक करने का पहल शुरू की है| जिस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी लालगंज मुनव्वर खान सहायक विकास अधिकारी ग्राम पंचायत राजेश तिवारी सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेश सकारे सी डी बी पी अनुपम मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी प्राची श्रीवास्तव व ग्राम सभा स्तरीय प्रधान व निगरानी समिति के सदस्य एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे |
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments