सागर अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज महिला मोर्चा द्वारा ब्राम्हण समाज के उत्थान के लिए स्वारोजगार के लिए प्रेरणा शिविर आयोजित किया गया
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 21 December, 2020 16:00
- 1520

सागर अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज महिला मोर्चा द्वारा ब्राम्हण समाज के उत्थान के लिए स्वारोजगार के लिए प्रेरणा शिविर आयोजित किया गया
हेमंत आठिया
जिला सागर मध्यप्रदेश
जिसमे संगठन की जिला अध्यक्ष संध्या दुबे ने बताया कि ब्राम्हण समाज को संगठित के साथ आर्थिक रूप से सुदृण बनाने के लिए संगठन महत्वपूर्ण योजनाए शुरू कर रहा है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मजबूत किया जाए उनका सहयोग किया जाए इसके लिए लघु एवं कुटीर उद्योग व हस्त शिल्प सामग्री निर्माण कर संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया और ग्रामीण मेलो के माध्यम से निर्मित वस्तुओं को विक्रय किया गया , जिसमे रुई बाती अगरबत्ती कलश पूजा थाली कढ़ाई बुनाई अचार पापड़ और बड़ी बेकरी केक आदि का निर्माण और रंगोली- मेहँदी से शुरू कर आत्मनिर्भर बनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात परशुराम भगवान जी की पूजा से किया कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष संध्या दुबे ने ब्राह्मण परिवारों के इलाज के लिए शुरू की गई पी.बी.जी. एम. हॉस्पिटल भोपाल जो कि प्रदेश अध्यक्ष सावित्री तिवारी जी द्वारा शुरू किया गया ।
Comments