गांजा बेचने वालों के अवैध मकानों को किया गया जमीदोंज
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 9 January, 2021 00:11
- 2265

Prakash Prabhaw News
मध्यप्रदेश
संवादादाता, हेमंत आठिया, जिला सागर मध्यप्रदेश
गांजा बेचने वालों के अवैध मकानों को किया गया जमीदोंज
सागर । पुलिस ने गुरूवार को बरारू से 150 किलो गांजा बरामद किया था । आज गांजा तस्करी करने वाले के घर पर कार्यवाही की गई। बरारू में बना अवैध मकान जेसीबी को मदद से जमीदोज कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारू ग्राम में एक आरोपी के यहां से कल पुलिस द्वारा 150 किलो गांजा के पैकेट बरामद किये गये थे ।
आज उसका अवैध मकान धरासाई किया गया है । बताया जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा बरारू में बने मकान के कागज मांगे थे। घंटों इंतजार के बात आरोपी या यहां के लोगों द्वारा कागज उपलब्ध नहीं कराये गये।
जिस पर मौजूद SDM पवन वारिया, निगम उपायुक्त डॉ खरे, टीआई केंट सरबजीत सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में मकान को ध्वस्त कर दिया गया ।
Comments