कांग्रेस ने किसान विरोधी काला कानून, बढती महगाई रोकने शनिदेव महराज से की प्रार्थना।
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 19 December, 2020 20:38
- 1489

Prakash Prabhaw News
कांग्रेस ने किसान विरोधी काला कानून, बढती महगाई रोकने शनिदेव महराज से की प्रार्थना।
संवाददाता हेमंत आठिया
जिला सागर मध्यप्रदेश
मोदी सरकार को सदबुद्धि देने उपवास कर सदबुद्धि यज्ञ और भजनों की थाप पर मोदी शिवराज पर किए कटाक्ष।
सागर / भाजपा सरकार में आसमान छूती महंगाई तथा पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि साथ साथ रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि तथा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश व्यापी आव्हान पर मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी, मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सुहाने की अगवाई में मकरोनिया के श्रीप्रभाकर नगर स्थित शनिदेव मन्दिर प्रांगण में उपवास रखकर सदबुद्धि प्रार्थना सभा करते हुए शंख, झालर , ठोल झूला के साथ शनिदेव महराज को सरसों तेल. काला कपडा एवं काली तिली नाल आदि के साथ दीप प्रज्वलित कर उपवास व सदबुद्धि यज्ञ कर मंहगाई डायन खाए जात है की धुन पर मोदी शिवराज सरकार पर तीखे कटाक्ष करते हुए न्याय के देवता शनिदेव महराज से मोदी को सदबुद्धि देने की विशेष प्रार्थना की गई है ।शंख .झालर. झूला. मजीरा .ठोल की थाप की धुन श्रीप्रभाकर नगर के पुरुषों महिलाओं की खासी भीड़ एकत्रित हो गई।कांग्रेस के अदभुत एवं आकषिर्त प्रभावी धुन पर मुख्य मार्ग के वाहनों के रूकने से जाम की स्थिति बन गई । इस अवसर पर कांग्रेस जन शनिदेव भगवान को प्रस्नन करने काले लिवास में नेतागण नजर आए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री सुरेन्द्र चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा शासित सरकारें इस महंगाई को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है और आम जनता महंगाई की मार से कराह रही है। इस मूल्यवृद्धि से महिलाओं को अपनी रसोई और आम वर्ग को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले 3 माह में पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 90 और 80 से भी ऊपर पहुंच गए हैं। इनकी कीमतों में जिस तरह की वृद्धि हुई है उस तरह की वृद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नहीं हुई है। लेकिन सरकार पूंजीपतियों और बिचौलियों की तिजोरी व सरकारी खजाने को भरने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ने कहा कि कहा कि सरकार में आने के पहले गैस पेट्रोल डीजल की मामूली सी भी मूल्य वृद्धि पर पर हाय तौबा मचाने वाली भाजपा की चुप्पी बिचौलियों और पूंजीपतियों के साथ उनकी सांठगांठ का इशारा कर रही है।
उन्होंने भाजपा शासित केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा है कि करोना आपदा के दौर में जनता को राहत देने के लिए रसोई गैस पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तत्काल कम करें तथा आम जरूरतों की चीजों पर जमाखोरी और कालाबाजारी पर भी रोक लगाए।
जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन और आसमान छू रही महंगाई के साथ ही घरेलू गैस, डीजल,पेट्रोल के बढ़ते दामों से किसानों व आमजनों का ध्यान भटकाने के लिए नए नए हटकण्डे अपना रही हैं जो भाजपा सरकार के किसान विरोधी चहरे को उजागर करता हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हर स्तर तक संघर्षरत रहेगी। कार्यक्रम को ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर आर. पारासर, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष शरद राजा सेन,कलु गोविन्द पटैल, राजू डिस्क, भगीरथ सब्जी वाले,अक्षय दुबे, सन्दीप चौधरी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र करोसिया,मुल्ले चौधरी, मनोज यादव,प्रीतेश तिवारी, राजा बुन्देला, नीरज कुशवाहा, संजय रोहिदास,जितेन्द्र खटीक, विहारी कुर्मी,अम्बुज चौहान,सोनू जार्ज विलयम्स, गोपाल तिवारी, रोहित वर्मा, धीरज खरे,सुनील चौधरी, महेश बैल्डिंग, रवि उमाहिया, वीरेन्द्र चौधरी, निशांत आठया, प्रताप चौहान, पवन रैकवार, चंदन रैदास, अफजल खान, दुर्गेश अहिरवार,केशव चौधरी, दीपू राज, भूपत यादव, हेमंत सिंह आदि काँग्रेजन मौजूद थे।
Comments