युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा /फतेहपुर
युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विजयपुर ब्लॉक के जिहरवा गांव के ज्वालामुखी मैदान में सम्पन्न हुआ। इस खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने फीता काटकर शुभारंभ व संचालन राम विनोद पाल खागा विधानसभा महासचिव ने किया तथा इस कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र सिंह रहें।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन यादव, विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद, खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख, विधानसभा महासचिव राम विनोद पाल, मास्टर मान सिंह यादव, मोहम्मद अशरफ फारुकी, अकरम हाशमी, सलीम, मोहम्मद तमिम, तौकीर अहमद, अरबाज अहमद, नरेंद्र सिंह ब्लॉक कमांडर, मनीष कुमार सचान, विमल कुमार, राकेश सिंह, सूर्यनारायण, हरिशंकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक व बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे
इस खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजवादी की पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर करते हुए बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता प्रतिवर्ष युवा कल्याण विभाग द्वारा विजयीपुर ब्लाक क्षेत्र में कराया जाता है। इस प्रतियोगिता में टेसाही बुजुर्ग,खेवखरी , ब्यूटी, जिहरवा, इटोली पुर, रानीपुर बहेरा, बरैची, शाहजहांपुर सेलरहा, आदि गांव की टीमें भाग ले रही हैं और इन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पंद्रह सौ मीटर की दौड़ ,800 मीटर की दौड़ विजय बहादुर सिंह फर्स्ट 200 मीटर की दौड़ चेतन शर्मा फर्स्ट 100 मीटर की दौड़ अभय सोनकर ऊंची कूद ,लंबी कूद, गोला फेंक में अरबाज अहमद फस्ट हैमर फेंक, वालीबॉल, आदि प्रतियोगिताएं की जा रही हैं।
Comments