कांटे की टक्कर के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में बडूपुर की टीम बनी विजेता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खेल
- Updated: 6 January, 2022 19:53
- 1277

प्रतापगढ
06.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कांटे की टक्कर के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में बडूपुर की टीम बनी विजेता
प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत 2812 2021 को प्रारंभ हुए स्वर्गीय कुंवर जय प्रताप सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट को ग्रीनलैंड ढिंगवस को हराकर बडूपुर की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।विकासखंड बाबा गंज क्षेत्र के अंतर्गत विगत एक सप्ताह से चल रहे स्वर्गीय कुंवर लाल जयेंद्र स्मारक टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें सेमी फाइनल मैच ढिगवश टीम एवं बडूपर ने जीतकर फाइनल मैच खेला जिसमें टास जीतकर बडूपुर ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर में ढिगवश ने बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए।बैटिंग करते हुए बडूपर की टीम ने 13 रन में 5 विकेट खो दिया।लेकिन पुनः वापसी करते हुए बडूपुर ने दम लगाकर मैच को रोमांचित कर दिया बड़ूपुर की टीम ने अंतिम ओवर एवं लास्ट विकेट में मैच को 6 रन से अपने नाम कर लिया।अंतिम ओवर में लगे छक्के से ढिगवश टीम को पराजित करते हुए बडूपुर ने मैच को अपने नाम कर लिया।मुख्य अतिथि बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार सरोज ने विजेता टीम के कप्तान जय किशन को पुरस्कार दिया ।उपविजेता टीम के कप्तान गब्बर सिंह को भी पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल में जीत हार होती रहती है ।खेल से आत्मविश्वास, आत्मबल, मानसिक व शारीरिक बल मिलताहै।इस तरह के आयोजन से जहां पर विभिन्न प्रकार के लाभ होते हैं वहीं एक दूसरे से व्यवहारिक संबंध भी स्थापित होते हैं।कमेंटेटर प्रेम कुमार यादव की कमेंट्री ने एक समां बांध दिया।इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक बालेन्द्र प्रताप सिंह डब्बू,क्रिकेट के अध्यक्ष कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ,अनिल सिंह, सलाहकार रमन सिंह, कमल सिंह, ग्राम सभा कोटा भवानीगंज के प्रधान ओम आनंद द्विवेदी, अभयानंद द्विवेदी, पीयूष पाल, आयुष पाल, गोपाल मोदनवाल ,सत्यांश यादव,आलोक पांडेय ,हंसराज ,विनीत यादव ,बंटी सिंह, अजय यादव, तिमिर , अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे।
Comments